उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का चुनाव प्रचार प्रसार अभियान आज से शुरू हो गया है। जिसके तहत आज हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्री उत्तराखंड दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं। तो वही, तीन जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और चार जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है। यह दोनों नेता अलग-अलग दिनों में उत्तराखंड पहुंचकर प्रदेश की तमाम विधानसभा क्षेत्रों में ना सिर्फ डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे बल्कि छोटी-छोटी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड राज्य 14 फरवरी को मतदान होना है। जिसके लिए कल यानी 31 जनवरी को नामांकन की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अगले 12 दिनों तब कैसे चुनावी प्रचार प्रसार करेंगे इसका रोडमैप भी तैयार कर चुकी है। इन्हीं रोड मैप के तहत एक जनवरी यानी आज हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्री उत्तराखंड पहुंचे हैं। जो तमाम विधानसभा क्षेत्रों में डोर टू डोर कैंपेनिंग के साथ ही छोटी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जिसके तहत हिमाचल के मुख्यमंत्री देहरादून जिले की विकासनगर और सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेनिंग के साथ ही छोटी जनसभा को संबोधित करेंगे। तो वही, हरियाणा के मुख्यमंत्री हल्द्वानी और लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के साथ ही छोटी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
इसी क्रम में 3 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है जो उत्तराखंड के उत्तरकाशी और रामनगर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क के साथ ही छोटी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 4 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंचेंगे। लिहाजा गृह मंत्री अमित शाह पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र और नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क के साथ ही और छोटी जनसभाओ को संबोधित करेंगे।