कोरोना संक्रमण के बाद अब उत्तराखंड में डरा रहे है ब्लैक फंगस के आंकड़े

उत्तराखंड राज्य में जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है। तो वही, दूसरी ओर उत्तराखंड राज्य में ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ रहे मामले ने अब लोगों को डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार अभी तक प्रदेश मे 62 मरीजो में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। जिसमे से 9 मरीजो की मौत और 5 मरीज ब्लैक फंगस संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके है। तो वही, ब्लैक फंगस के 56 सस्पेक्टेड मरीज भी सामने आए है।

उत्तराखंड राज्य में अभी तक 3 जिलों, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। इन तीनों जिलों में से जहां नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में 1-1 ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। तो वही, सबसे अधिक देहरादून जिले में 60 मरीजों में ब्लैक फंगस के संक्रमण पाए गए हैं। हालांकि, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में पाए गए ब्लैक फंगस के संक्रमित दोनों मरीज की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देहरादून में अभी तक सात ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज जंग हार चुके हैं। और 5 मरीज ऐसे भी हैं जो स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

क्या है ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस)……..

ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) एक तरह का फंगल (कवक) इंफेक्शन है, जो कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद पाया जा रहा है। म्यूकोरमाइसिटीस, सबसे सामान्य रूप से राइजोपस प्रजाति से संबंधित है। जिसमे मोल्ड, म्यूकोर प्रजातियां, कनिंघमेला बथलेटिया, एपोफिसोमी प्रजातियां और लिक्टीमिया (एब्सिडिया) प्रजातियां शामिल हैं। यह आमतौर पर मिट्टी में पाया जाता है। ब्लैक फंगस संक्रमण, अस्पताल के साथ ही घरों में भी फैलने की आशंका रहती है। जिसमें पुराने कंडीशनर, सीलन युक्त कमरे, गंदे कपड़े, घाव को ढकने के लिए प्रयोग में लाई गई पट्टी, मिट्टी के कमरों का हवादार ना होना मुख्य कारण है। 

कोरोना संक्रमण के साथ या बाद में, क्यों होता है ब्लैक फंगस……….

ब्लैक फंगस उन लोगों में अधिक होता है जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं या फिर जिसका इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है। ऐसे लोगों के शरीर में कीटाणु और बीमारी से लड़ने की क्षमता कम होती है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से ठीक हुए जिन लोगों को मधुमेह, केटोएसिडोसिस, कैंसर, अंग प्रत्यारोपण, स्टेम सेल प्रत्यारोपण, न्यूट्रोपीनिया आदि बीमारियां होती हैं उनमें ब्लैक फंगस होने का खतरा बढ़ जाता है। स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि ब्लैक फंगस को कोरोना से कोरिलेट नहीं कर सकते लेकिन, कोरोना संक्रमण होने के बाद शरीर की इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर हो जाती है। जिससे ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) को बढ़ने के लिए एक अवसर मिल जाता है। 

ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) संक्रमित मरीजों के लक्षण………….

– आंख, नाक के पास लालिमा के साथ दर्द होता है।
– मरीज को चेहरे में दर्द और सूजन का एहसास होता है।
– मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती है।
– खून की उल्टी होने के साथ सिर दर्द, खांसी और बुखार होता है।
– मरीज की नाक से काला कफ जैसा तरल पदार्थ निकलता है।
– मानसिक स्थिति में बदलाव देखा जाता है
– दांतों और जबड़ों में ताकत कम महसूस होने लगती है।
– कई मरीजों को धुंधला दिखाई देता है।
– मरीजों को सीने में दर्द होता है।
– स्थिति बेहद खराब होने पर मरीज बेहोश हो जाता है।

ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) से ऐसे करें बचाव……..

– शुगर के मरीज बरते खास सावधानी, शुगर को कंट्रोल में रखें।
– शुगर के मरीज कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लड शुगर जांचते रहें।
– स्टेरॉयड्स को लेकर डॉक्टरों की सलाह लें।
– ऑक्सीजन थेरेपी के दौरान साफ पानी का ही प्रयोग करें।
– जितना हो सके धूल वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। 
– मास्क का प्रयोग करें, और मास्क से नाक को जरूर रखें। 
– निर्माण या उत्खनन धूल वाले क्षेत्रों से बचने कोशिश करें।
– एंटीबायोटिक्स, एंटी फंगल की दवा को डॉक्टर की सलाह पर ही लें।
– तूफान और प्राकृतिक आपदाओं के बाद पानी से क्षतिग्रस्त इमारतों और बाढ़ के पानी के सीधे संपर्क से बचें।
– त्वचा के संक्रमण के विकास की संभावना को कम करने के लिए, त्वचा की चोटों को साबुन और पानी से अच्छी तरह साफ करें।
– किसी भी तरह के अलर्ट को इग्नोर न करें।
– अगर आपको कोविड हुआ है तो बंद नाक को महज जुकाम मानकर हल्के में न लें।
– फंगल इंफेक्शन को लेकर जरूर टेस्ट करवाने में देरी न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678