नैनीताल के भीमताल में बस खाई में गिरी 3 की मौत कई घायल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नैनीताल भीमताल के तल्लीताल के निकट एक रोड़वेज की बस गहरी खाई में गिर गई जिसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है। फिलहाल शासन प्रशाशन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी डिपो की रोड़वेज की बस तल्लीताल के सलडी बैंड पर खाई में जा गिरी। बस हल्द्वानी की ओर आ रही थी। हादसे के वक्त बस में 30 से 35 लोग सवार बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं। फिलहाल स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना में दुख व्यक्त किया है
भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है।

बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678