आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में जनसभा को संबोमेंधित करने आए थे अलग-अलग विधानसभाओं से जनसभा रैली के लिए लोगों को देहरादून लाया जा रहा था बसों के द्वारा आज हजारों की संख्या में प्रधानमंत्री जनसभा को सुनने के लिए लोगों बस में सवार होकर जा रहे थे तभी अचानक से कार्यकर्ताओं से भरी बस में ड्राइवर ने सामने से आ रही कार में मारी जोरदार टक्कर जिसे की मौके पर ही 4 लोगो की मौत हो गई।
प्रधानमंत्री की जनसभा रैली में अलग-अलग विधानसभा से लोग बस में बैठकर जा रहे थे इन्हीं में से एक विधानसभा ज्वालापुर क्षेत्र के शहीद वाला ग्रेंट लोगों को लेकर जा रही थी एक बात देहरादून रोड के पास से सामने से आ रही है वैगनआर कार से बड़ी जोरदार टक्कर लगी जिससे कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग देहरादून के मेउवाला के रहने वाले हैं कार में सवार प्रवीण चौहान निवासी देहरादून, शिल्पी दीक्षांत और निशांत इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई आसपास के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और की सूचना पुलिस को दी।