जिला उधमसिंह नगर के प्रभारी सतपाल महाराज ने शनिवार को उधमसिंह नगर जिले के अधिकारीयो के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिले में अवैध वसूली को लेकर प्रभारी मंत्री अधिकारियों पर भड़क उठे। सतपाल महाराज ने एसएसपी उधमसिंह नगर पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि में भी किसी ट्रक में बैठकर छापा मार सकता हूं लेकिन ये काम आपका है। आखिरकार क्यों नही रोक पाते है ट्रको से अवैध वसूली। लोगो पर पहले ही कोरोना की मार झेल रहे है ऊपर से लोगो से वसूली कर दोहरी मार दे रहे है।
साथ ही महाराज ने कहा कि खनन की गाड़ियों से लेकर ट्रक को हाइवे से गुजरने वाले ट्रकों से जमकर अवैध वसूली को लेकर मिल रही है। शिकायतो पर मंत्री सतपाल महाराज ने एसएसपी उधमसिंह नगर को अवैध वसूली रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए मंत्री ने यहां तक एसएसपी को कह डाला कि यह मेरा काम नहीं है आप भेष बदलकर जाइए और अवैध वसूली को रोकिए।
शिकायत के आधार जिसके बाद उन्होंने शनिवार को एसएसपी उधमसिंह नगर से शिकायत पर जवाब मांगा कि आखिरकार उधमसिंह नगर जिले में अवैध वसूली क्यों नहीं रुक पा रही है इस पर क्यों नहीं कार्रवाई करते हैं। जिस पर एसएसपी ने कहा कि उनके संज्ञान में आएगा तो वह कार्रवाई करेंगे, लेकिन जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज को शुरू करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने अवैध वसूली के जड़ से खत्म करने को कहा है।