कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वैक्सीन लगाने एवं उनके उपचार के लिए, आइटीबीपी और एसएसबी का सहयोग मांगा है। पत्र के माध्यम से सतपाल महाराज ने गृहमंत्री को जानकारी दिया कि उत्तराखंड में सशस्त्र सीमा बल (SSB) का सीमांत मुख्यालय रानीखेत में है इनका सीमांत क्षेत्र कुटी, गूंजी, कालापानी, लखनपुर, मालपा, बूंदि, शिया लेख है।
इसके साथ ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) का सीमांत मुख्यालय सीमाद्वार, देहरादून में है। इनका सीमांत क्षेत्र नीती, माणा, मलारी, हर्षिल, कालापानी, गूंजी, कुटी है। इन सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोग मार्च से सितंबर के मध्य अपनी भेड़, बकरियों एवं पशुओं को चराने सीमा पर जाते हैं। ऐसे में इन सीमांत क्षेत्रों के लोगों को कोविड वैक्सीन तथा उनका उपचार, एसएसबी और आईटीबीपी द्वारा कराया जाए।
जिससे राज्य के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों का टीकाकरण किया जा सके। इसके अतिरिक्त इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का आसानी से उपचार भी किया जा सकेगा।