एक सप्ताह पूर्व काशीपुर के एक निजी अस्पताल में हुई महिला की मौत का मामला फिर से तुल पकड़ता नजर आ रहा है इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर आज सीएमओ के निर्देश पर गठित टीम ने पीड़ित पक्ष के बयान लिए है। आपको बता दे कि काशीपुर के सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में सप्ताह भर पूर्व उपचार के दौरान हुई विवाहिता की मौत के मामले में सीएमओ द्वारा गठित टीम ने आज पीडि़त पक्ष को राजकीय चिकित्सालय बुलाकर उसके बयान लिया।
गौरतलब है कि बीते 19 मार्च को वार्ड नं- 20 फतेहउल्लागंज ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी जुनैद आलम पुत्र खलील अहमद ने प्रसव पीड़ा होने पर अपनी 23 वर्षीय पत्नी साबिया नाज को डा० नेहा चौहान के नॉर्मल डिलीवरी के आश्वासन पर उनके अस्पताल सिद्धि विनायक में भर्ती किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी पत्नी को भर्ती करने के बाद महिला चिकित्सक ने ऑपरेशन की बात कही। शिकायतकर्ता ने बताया कि गलत तरीके से ऑपरेशन करने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव की बजह से उसकी पत्नी की मृत्यु हो गयी।
उसका आरोप है कि पत्नी की पल्स जब 200 के पार हो गई तो उसे कंट्रोल करने की बजाए महिला चिकित्सक पति से फोन पर इस बारे में सलाह ले रही थी। मृतका के पति का यह भी आरोप है कि आखिरी वक्त पर उसकी पत्नी को मौत के मुंह से बाहर निकालने के लिए डा० नेहा चौहान द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए। फिलहाल मामला फिर से तुल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है अब देखना ये होगा कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर प्रशासनिक अमला किया कार्यवाही करता है।