देशभर में लगातार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दाम को कम करने का निर्णय लिया है। दरअसल, डीजल और पेट्रोल के दाम अधिक होने से खाद्य सामग्री समेत अन्य उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा होता है लिहाजा देश भर में बढ़ रही महंगाई को कम किए जाने को लेकर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर पड़ने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क को घटाने का निर्णय लिया है इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर जानकारी दी कि केंद्र सरकार पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम कर रही है।
डीजल और पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम किए जाने से पेट्रोल की कीमत में 9.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। हालांकि डीजल और पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पादन शुल्क कम किए जाने से केंद्र सरकार पर सालाना लगभग एक लाख करोड रुपए का राजस्व नुकसान होगा। हालांकि केंद्र सरकार ने देशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है क्योंकि पिछले कुछ महीने से डीजल और पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है लेकिन अब पेट्रोल के दाम करीब 94 रुपये प्रति लीटर तक पहुच जाएगी।