दिल्ली में उत्तराखंड सदन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के बीच शिष्टाचार भेंट हुई। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने राज्य के विकास, अतिवृष्ट के कारण हुई आपदा एवं राहत कार्यों सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री धामी ने सांसद बलूनी को राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं की जानकारी दी और केंद्र सरकार से सहयोग की अपेक्षा की। सांसद बलूनी ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि वे राज्य के विकास के लिए केंद्र से हर संभव सहयोग के लिए प्रयास करेंगे।
दोनों नेताओं ने अतिवृष्ट के कारण हुई आपदा की स्थिति पर भी चर्चा की और प्रदेश में आ रही आपदा में राहत कार्यों को कैसे जल्द से जल्द उससे प्रभावित लोगो तक राहत पहुंचे उस पर भी चर्चा की उन्होंने राज्य के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम करने का संकल्प लिया।
इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने राज्य के विकास और लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करने का संकल्प भी लिया।