उत्तराखंड राज्य में जहां एक और यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। तो वहीं, दूसरी ओर विधानसभा सचिवालय में हुई भर्ती मामला भी तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा में हुई भर्ती में अनियमितता के सवाल पर इतना जरूर कह चुके हैं कि विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है लिहाजा वह विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से अनुरोध करेंगे कि इस पूरे मामले की जांच कराएं। इस संबंध में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को पत्र लिखकर जांच कराए जाने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को लिखे गए पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों, जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है उस संबंध में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जांच में अगर कोई अनियमितता पाई जाती है तो ऐसे सभी नियमित नियुक्तियों को निरस्त किया जाए साथ ही विधानसभा सचिवालय में भविष्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी नियुक्तियों के लिए प्रावधान भी किया जाए।
यही नहीं, पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि राज्य सरकार द्वारा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से की गई नियुक्तियों में अनियमितताओं के आरोपों की गहनता से जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई किए जाने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि विधानसभा सचिवालय में नियुक्तियों को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए इन सभी नियुक्तियों की भी उच्च स्तरीय जांच और जांच में अगर कोई अनियमितता पाई जाती है तो ऐसे सभी नियमित नियुक्तियों को निरस्त किया जाए।