अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार पर मुख्यमंत्री सख्त, मदरसों का होगा सत्यापन

प्रदेश में संचालित समस्त मदरसों में सत्यापन कराए जाने के दिए निर्देश।

नैनीताल के ज्योलिकोट के पास स्थित वीरभट्टी में एक अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया।  उन्होंने इस गंभीर विषय पर ए सी एस, गृह राधा रतूड़ी को निर्देशित किया कि तत्काल समस्त जिलों के जिलाधिकारीयों द्वारा प्रदेश में संचालित समस्त मदरसों में सत्यापन की कार्यवाही गतिमान की जाए एवं जहां भी कोई अनैतिक कार्य व्यवहार हो रहा हो, वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। इस विषय पर गृह विभाग द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

error: Content is protected !!