चमोली जिले के विकास नगर घाट के मुख्य बाजार में बादल फटने से अफरा-तफरी मच गई। बादल फटने से ना सिर्फ भारी तबाही हुई है बल्कि घटना के बाद भारी मलबा लोगों के घरों में आ गया। जिससे लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन बादल फटने की वजह से काफी मलवा लोगों के घरों में आ गया और जिससे काफी नुकसान लोगों को पहुंचा है हालांकि जनहानि होने की अभी तक जानकारी नहीं है। घटना के बाद देर शाम तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम घटना स्थल का जायजा लेने के लिये पहुंच गयी है।
घाट ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार के शाम 4 बजे से गरज के साथ तेज बारिश शुरु हुई। जिसके बाद करीब 10 मिनट बाद जोरदार आवाज के साथ घाट ब्लॉक मुख्यालय की बिनसर पहाड़ी से तीन धाराओं में मलबा और पानी घाट के बैंड बाजार की ओर बहने लगा। जिस पर बाजार के दूसरी ओर से लोगों का शोर सुनकर यहां मौजूद लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गये।
यहां एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। एक घंटे बाद बारिश कम होने पर लोग वापस अपने घरों में लौटे। घटना में जहां बैंड बाजार की करीब 15-16 दुकानों में मलबा घुसने से दुकानों का सामान खराब हो गया है। वहीं 20 से अधिक आवासीय भवनों में मलबा घुसने से घरों में रखा सामान पूरी तरह खराब हो गया है। हालांकि घटना में देर शाम तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
चमोली जिले के घाट में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारी चमोली को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित ईलाज और बेघर हुए लोगों के भोजन व रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगो को हुऐ नुकसान का आंकलन करते हुए प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि अविलंब उपलब्ध कराई जाए।