सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक खत्म, जानिए धामी कैबिनेट के मुख्य बिंदु।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट बैठक संपन्न होने के बाद मुख्य सचिव एसएस संधू ने कैबिनेट की ब्रीफिंग की मंत्रीमंडल के सम्मुख 6 प्रस्ताव रखे गए थे। जिसपर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।

कैबिनेट बैठक के मुख्य बिंदु…….

– निजी सचिव परीक्षा में कुछ बच्चो को अनक्वालिफाई कर दिया गया था, लिहाजा, हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इन बच्चों को निजी सचिव परीक्षा में शामिल होने की दी अनुमति।

– औली विकास प्राधिकरण का होगा गठन, पर्यटन विकास के लिए बनेगा प्राधिकरण।

– उधमसिंह नगर में आने वाले गैस प्लांट में आने वाले गैस पर टैक्स नहीं था। लिहाजा, विदेशो से आने वाले गैस लिक्विफाइड पर कोई वैट नही था, जबकि एलपीजी पर वैट 20 फीसदी था, लिहाजा अब वैट को शून्य किया गया है।

– बद्रीनाथ धाम में बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान बनाने वाली कंपनी (आईएनआई डिजाइन स्टूडियो) ही बद्रीनाथ में ऐतिहासिक कलाकृतियां को बनाएगी।

– उद्योग के सेवा क्षेत्र को लेकर पॉलिसी को मिली मंजूरी। स्वास्थ्य, हॉस्पिटैलिटी, होटल और माइंस, योग सेंटर, शिक्षा, फिल्म और मीडिया, स्पोर्ट्स, आईटी सेक्टर को शामिल किया गया है। इन सभी क्षेत्रों में 25 फीसदी कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी।

– पम्प स्टोरेज प्लांट पॉलिसी को मिली मंजूरी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678