ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम ने रियल एस्टेट इन्वेस्टर्स के साथ की बैठक।

उत्तराखंड राज्य में इसी साल दिसंबर महीने में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक निजी होटल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आवासीय परियोजनाओं और अन्य विषयों को लेकर रियल एस्टेट इन्वेस्टर्स के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसी साल दिसंबर महीने में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राज्य सरकार का मानना है कि प्रदेश की आर्थिक को बढ़ाने में यह समिट एक अहम भूमिका निभाएगा। कम भाभी ने कहा कि राज्य सरकार आगामी 25 सालों के रोड मैप को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट को लेकर तमाम क्षेत्रों के निवेशकों से लगातार बातचीत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए नई नीतियां बनाई जा रही है। राज्य में उद्योगों के हित में 27 नई नीतियां बनाई गई हैं। सिंगल विंडो सिस्टम को और प्रभावी बनाया जा रहा है। नीतियों के सरलीकरण की दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट के सबंध में जो भी सुझाव आज प्राप्त हुए हैं, उन सुझावों को आगे की कार्ययोजना में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत से जुड़े लोगों से समय-समय पर जो सुझाव प्राप्त हुए हैं, उन सुझावों को ध्यान में रखते हुए नीतियां बनाई गई है। जो भी सुझाव प्राप्त हो रहे हैं, उन पर तात्कालिक रूप से जो कार्य हो सकते हैं, वे कार्य किये जायेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में निवेशकों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। निवेश के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड में अनुकूल माहौल है। सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी का राज्य में तेजी से विस्तार हो रहा है। औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का आकर्षण तेजी से राज्य में बढ़ा है।

वही, कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नीतियां निवेश के अनुकूल बनाई जा रही हैं। 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों के श्रेणी में लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस इन्वेस्टर समिट की बैठकें उत्तराखण्ड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशों में भी प्रस्तावित हैं। रियल एस्टेट के क्षेत्र में निवेश की अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए हम सबको अपना योगदान देना होगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678