उत्तराखंड राज्य में बीते दिन आई आपदा के बाद से ही राजनीतिक दल इसे भुनाने की कवायद में जुट गए हैं। हालांकि आपदा आने के बाद से ही राज्य सरकार और सरकारी मशीनरी दमखम से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव का कार्य कर रही है। यही नहीं, मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने के साथ ही अन्य नुकसान की भरपाई करने की भी राज्य सरकार ने घोषणा की है। तो वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस मामले को लेकर आने की कोशिश कर रही है।
इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आपदा को लेकर राज सरकार की नाकामियों पर सचिवालय कूच किया। सचिवालय कूच के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने सचिवालय से करीब 200 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। जहां प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दरअसल, कांग्रेसीयो ने राज्य सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था कि 5 दिन के भीतर आपदा प्रभावित परिजनों को मुआवजा राशि उपलब्ध करा दी जाए, लेकिन ऐसा ना हो चुका जिसके चलते कांग्रेस, सांकेतिक उपवास पर बैठे है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस आपदा में राज्य सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। यही नहीं, सरकार ने सिर्फ घोषणा की, लेकिन पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि देने में काफी विफल साबित हुई। ऐसे में कांग्रेस मांग कर रही है कि पीड़ित परिवारों को सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए।