हर महीने 100 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी, शासनादेश जारी।  

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यानी 16 सितंबर को विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी सौगात की घोषणा की थी। जिसके तहत हर महीने 100 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वाले राज्य के घरेलू श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को ऊर्जा सचिव और मीनाक्षी सुंदरम ने शासनादेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के अनुसार ये योजना 1 सितंबर 2024 से लागू हो गई है। यानी सितंबर महीने में जो उपभोक्ता उनका बिल आधा हो जाएगा।

ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार, हिम-आच्छादित क्षेत्र के घरेलू श्रेणी के ऐसे विद्युत उपभोक्ता जो हर महीने 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं उनको 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। हिम-आच्छादित क्षेत्र (Snow bound area) का निर्धारण प्रचलित नियमों के अनुसार सम्बन्धित क्षेत्र की समुद्र तल से ऊंचाई के आधार पर करते हुए ही योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों के घरेलू श्रेणी के ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने विद्युत भार 1 किलोवाट तक और हर महीने 100 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं उनको 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी।

वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। बिजली के बिल में सब्सिडी देने का निर्णय राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत देने के लिए लिया गया है। इस राज्य के नागरिकों पर वित्तीय भोज न सिर्फ काम होगा बल्कि ऊर्जा के सीमित इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। शादी कहां की इस योजना से उच्च हिमालय क्षेत्र में रहने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को विशेष रूप से राहत मिलेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678