प्रदेश भर में लगातार बढ़ रहे करोड़ों संक्रमण के मामले को देखते हुए उत्तराखंड राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत आंगनवाड़ी केंद्रों से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए उत्तराखंड शासन ने आदेश भी जारी कर दी है। शिक्षा सचिव आर० मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी किए गए आदेश में इस बात का जिक्र किया गया है कि कोविड-19 के न्यू वैरीअंट ओमिक्रोन के नियंत्रण और बचाव को लेकर यह फैसला लिया गया है।
यही नहीं, आदेश में जिक्र किया गया है कि कोविड-19 के न्यू वैरीअंट ओमिक्रोन के संक्रमण को देखते हुए राज्य में संचालित कक्षा 12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों को 16 जनवरी तक भौतिक रूप से संचालन के लिए बंद कर दिया जाए। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षण कार्य जारी रहेगा। यही नहीं कोविड-19 के दृष्टिगत पूर्व में स्कूलों के संचालन के लिए जारी किए गए एसओपी का पूर्ण रुप से पालन कराया जाएगा।