उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बनने शुरू हो गए हैं। खास तौर पर जिला देहरादून में कोरोना संक्रमण के मामले में काफी उछाल देखा जा रहा है। बीते दिन जहां एफआरआई और तिब्बती कॉलोनी में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। तो वही, चकराता स्थित सेना की एक बटालियन के तीन सैनिक कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून जिले में 10 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिसके चलते देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 98 तक पहुंच गई है।
चकराता स्थित सेना की एक बटालियन के तीन सैनिको में कोरोना संक्रमण की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिलने के बाद ही स्वास्थ्य महकमा संबंधित बटालियन के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी एकत्र कर रहा है। सेना के तीन जवानों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि शनिवार देर रात सैनिकों के संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिली है। जिसके बाद वहां अफसरों से जानकारी ली जा रही है।
डॉ मनोज उप्रेती ने बताया कि सेना के जवानों के संक्रमित होने संबंधित जानकारी ली जा रही है। बटालियन के अधिकारियों से पता किया जा रहा है कि सैनिकों की कुछ ट्रेवल हिस्ट्री है या नहीं। या फिर वह फ्लू क्लीनिक में ही दिखाने आए थे। हालांकि, संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों को क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही इन सैनिकों के संपर्क में आए अन्य सैनिकों के भी कोविड सैंपल कराए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक टीम भी भेजी जा रही है। ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।