हेलीकॉप्टर के माध्यम से बाबा केदारनाथ के दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, जानिए क्या है माजरा?

दिल्ली में होने जा रही G20 बैठक को लेकर भारत सरकार ने बड़ी तैयारी की हुई है दिल्ली को सुरक्षा घेरे के बीच रखा गया है। वही, इसका असर केदारनाथ धाम में भी देखा जा रहा है। धाम में उड़ने वाले तमाम हेली सर्विस को फिलहाल 7 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक पूरी तरह से बंद कर दिया है। ऐसे में अब केदारनाथ में हेली सेवा 11 सितंबर को शुरू होगी।

दरअसल, भारत सरकार ने केदारनाथ में उड़ने वाली तमाम हेलीकॉप्टर सर्विस को दिल्ली G 20 बैठक के लिए बुक कर लिया है। वर्तमान समय में लगभग 8 हेली कंपनियां केदारनाथ में अपनी सर्विस दे रही है। ऐसे में G-20 में मेहमानों के आने-जाने और मेहमानों की संख्या को देखते हुए केदारनाथ की तमाम हेली सर्विस को दिल्ली में लगाया गया है।

ऐसे में जिन यात्रियों ने केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलीकॉप्टर के टिकट बुक करवाए थे उन्हें 11 के बाद ही केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। हालांकि, पैदल यात्रा सुचारू रूप से जारी रहेगी। आईजी गढ़वाल, करन सिंह नाग्याल ने बताया की G -20 के लिए यह फैसला लिया गया है ऐसे में तमाम हेलीकॉप्टर दिल्ली में रहेंगे। गढ़वाल डीआईजी का कहना है कि ऐसे में संभावना यही है कि केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पैदल मार्ग पर अधिक होगी ऐसे में उन्होंने तमाम हेली कंपनियों को भी निर्देशित किया है कि जो लोग कल हेली सर्विस की वजह से केदारनाथ या अन्य हेलीपैड पर पहुंचेंगे उन्हें किसी न किसी तरह से संदेश भेजा जाए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678