मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है। यह बैठक आज शाम 5:00 बजे सचिवालय में आहूत की गई है। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने के आसार हैं। हालांकि, विधानसभा सत्र आहूत होने के चलते मंत्रिमंडल के बैठक की ब्रीफिंग नहीं होगी। क्योंकि 23 अगस्त से विधानसभा सत्र आहूत की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में नई खेल नीति, बिजली मुफ्त दिए जाने का प्रस्ताव, जनसंख्या कानून, भू कानून समेत तमाम अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इन सबके अतिरिक्त कई विभागों के नियमावली यों में संशोधन का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के सम्मुख आ सकता है।