उत्तराखंड राज्य में देश के लगभग सभी राज्यों में डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं आलम यह है कि पिछले 16 दिनों के भीतर 14वी बार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। दरअसल, देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था। इस दौरान 24 मार्च और 01 अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल आया है। राजधानी देहरादून की बात करें तो 14 दिन में पेट्रोल की कीमत में 14 किस्तों में 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80, 40 और 40, 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह पेट्रोल 9 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
पिछले 4 महीने के बाद पिछले 16 दिनों से डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिस रफ्तार से डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। तो ऐसे में कुछ दिनों के भीतर ही डीजल के दाम भी 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच जाएगा। हालांकि, पेट्रोल का दाम पहले ही 100 का आंकड़ा पार कर चुका है। जिससे जनता पर मंहगाई की ज्यादा मार पड़ रही है। बुधवार को देहरादून में डीजल 97.34 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 103.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दरअसल, रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई कीमतें लागू हो जाती हैं।