उत्तराखंड राज्य में देश के लगभग सभी राज्यों में डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं आलम यह है कि पिछले 7 दिनों के भीतर छठवीं बार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, पिछले चार बार में 80- 80 पैसे डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की गई इसके बाद पांचवी बार पेट्रोल के दाम में 50 पैसे और डीजल के दाम में 55 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई थी। तो वही, आज पेट्रोल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
हालांकि, पिछले 4 महीने के बाद पिछले 1 हफ्ते से डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिस रफ्तार से डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। तो ऐसे में कुछ दिनों के भीतर ही पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच जाएगा। जिससे जनता पर मंहगाई की ज्यादा मार पड़ सकती है। सोमवार को देहरादून में डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 97.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दरअसल, रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई कीमतें लागू हो जाती हैं।