स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश,ऑनलाइन किया जाता था ग्राहकों से संपर्क

देहरादून थाना वसंत विहार क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का दून पुलिस ने पर्दाफाश कर स्पा सेंटर संचालक,महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मसाज सेंटर के नाम पर अवैध देह व्यापार करने वाले ठिकाने से पुलिस को छापेमारी के दौरान अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक सामग्री और ग्राहकों को परोसे जाने वाली युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में बरामद हुई है. मौके से पुलिस ने 05 पीड़ित लड़कियों को रेस्क्यू किया गया हैं.. पुलिस के अनुसार पैसों का लालच देकर स्पा सेंटर की आड़ में लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था,इस बात की सूचना एसएसपी देहरादून अजय सिंह को मिली थी,जिसके बाद पुलिस टीम ने ये कार्रवाई की.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून को गोपनीय रूप से बसंत विहार क्षेत्र में स्पा सेन्टर की आड में अवैध देह व्यापार संचालित किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी.ऐसे में एसएसपी के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व थाना बसंत विहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 08 जुलाई 2024 को जी0एम0एस0 रोड़ पर स्थित रिलैक्स जोन स्पा एण्ड सैलून पर छापेमारी की गई.कार्रवाई के दौरान स्पा सेन्टर के दो अलग-अलग कमरों में 02 महिला और 02 पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले.मौके से पुलिस टीम को आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई.इसके अतिरिक्त स्पा सेन्टर के अलग अलग कमरों में स्पा सेन्टर में कार्य कर रही 03 अन्य महिलायें भी मौजूद मिली.

फोन व व्हाट्सएप चैट के माध्यम से किया जाता था ग्राहकों से सम्पर्क..

पुलिस के अनुसार मसाज सेंटर में छापेमारी के दौरान स्पा सेन्टर के संचालक उस्मान और मैनेजर का कार्य कर रही महिला से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि स्पा सेन्टर में ग्राहकों को मसाज के अलावा एक्सट्रा सर्विस देने के लिये उनके द्वारा फोन व व्हॉटसएप चैट के माध्यम से ग्राहकों से सम्पर्क किया जाता है.इसके बाद स्पा सेन्टर में कार्य करने वाली युवतियों को ज्यादा पैसो का लालच देकर उनसे देह व्यापार करवाया जाता हैं.. पुलिस टीम द्वारा पांच पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू करते हुए स्पा सेटंर के संचालक, मैनेजर का कार्य कर रही महिला व आपत्तिजनक स्थिति में मिले दोनो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया हैं. अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बसन्त विहार पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3/4/7 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.वही दूसरी तरफ स्पा सेंटर से रेस्क्यू की गई सभी पीडित युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया..

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678