उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियों के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य के स्कूलों में 31 मई से गर्मियों की छुट्टियां पड़ेंगी। आदेश के अनुसार राज्य के सरकारी स्कूलों में 1 जून से 5 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर भगत की ओर से ये आदेश जारी किए गए है। हालांकि, इससे पहले चर्चाएं थी कि 27 मई से गर्मियों की छुट्टियां पड़ेगी। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है की एक जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होगा।
दरअसल, 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस होने के चलते यह पहले ही निर्णय लिया गया था कि इस दिवस पर 6 से 12 मई तक के सभी छात्र छात्राओं और सभी शिक्षकों को तंबाकू निषेध संबंधी शपथ दिलाई जाएगी। जिसे देखते हुए शैक्षिक सत्र 2022-23 में समस्त प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश 01 जून 2022 से 05 जुलाई, 2022 तक रहेगा। ऐसे में 31 मई, 2022 तक सभी विद्यालय विधिवत संचालित होंगे।