उत्तराखंड राज्य में लगातार बढ़ रहे पूर्व संक्रमण के मामले को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालय को 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है हालांकि इसके आदेश भी जारी हो गए हैं तो वही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विद्यालय की शिक्षा में ग्रीष्म अवकाश घोषित किए जाने को लेकर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि विद्यालय शिक्षा में ग्रीष्मवकाश कब तक के लिए घोषित किया जाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन फिलहाल शिक्षा सचिव ने इस पर मंथन करना शुरू कर दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही विद्यालय शिक्षा में ग्रीष्मावकाश के आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने तर्क दिया है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उनके द्वारा यह निर्णय लिया गया है जिससे कि छात्रों में किसी भी प्रकार का संक्रमण ना फैले और छात्रों को सुरक्षित रखा जा सके।