ऊर्जा विभाग बिजली के बिलों में कुछ फेरबदल करने जा रहा है। जिसके तहत, बिजली के बिल अब नए चक्र के अनुसार जारी किए जाएंगे। जिससे बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि बिजली के बिल पहले के मुक़ाबले कम आएंगे। दरअसल, ऊर्जा निगम अभी तक 15 दिन से अधिक की बिजली उपयोग करने पर 1 महीने का बिल जारी करता है। इसी तरह 45 दिन से अधिक के समय पर 2 महीने का बिल उपभोक्ताओं को देना पड़ता था। लेकिन अब इस बिल के समय में बदलाव किया गया है। जिससे उपभोक्ताओ को दिन के हिसाब से ही बिल का भुकतान करना होगा।
बता दें कि ऊर्जा निगम अब तक बिजली उपयोग करने का समय 15 दिनों से अधिक होने पर पूरे महीने का बिल तैयार करता है। भले ही बिजली का उपयोग 15 दिन ही क्यों न किया हो। इसी तरह बिजली उपयोग का समय 16 दिन या उससे अधिक 45 दिन तक होने की स्थिति में भी एक महीने का बिल जारी किया जाता है। 46 दिन या उससे अधिक 75 दिन तक दो महीने का बिल जारी किया जाता है, जिससे उपभोक्ता को स्लैब के अनुसार अधिक बिजली दरों का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है
अब हर महीने का बिल 25 से 35 दिन और दो महीने का बिल 55 से 65 दिन के भीतर तैयार किया जाएगा। इसमें भी जितने दिनों का बिल तैयार होगा, भुगतान उसी के अनुरूप तय दरों के अनुसार करना होगा। इससे उपभोक्ताओं का बिजली बिल ज्यादा दरों वाले स्लैब तक नहीं पहुंच सकेगा। इसी माह फरवरी से यह व्यवस्था लागू होगी। नियामक आयोग की तरफ से इस संदर्भ में व्यवस्था बदलने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद यूपीसीएल की तरफ से नया चक्र तय किया गया है।