‘लाइफ हिल गई’ को दुनियाभर के दर्शकों के सामने लाने के लिए हैं उत्साहित-आरुषि निशंक

प्रसिद्ध अभिनेत्री ,निर्माता निर्देशक और हिमश्री फिल्म्स की संस्थापक आरुषि निशंक जल्द ही अपनी नई फिल्म “लाइफ हिल गई” को डिजनी होटसार के OTT प्लेटफार्म में 9 अगस्त को रिलीज करने जा रही हैं,”फिल्म की यह श्रृंखला न केवल उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई हैं बल्कि उत्तराखंड के परिवेश पर आधारित भी है।

फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही काफी चर्चा बटोरी है, अभी तक 7 करोड़ लोग यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर देख चुके हैं जिससे हिमश्री प्रोडक्शन की खासा उत्साहित नजर आ रही है,बतौर आरुषि इसे उत्तराखंड भविष्य में फिल्म निर्माण निर्माताओं की पहली पसंद बनता जायेगा, यहां के फिल्म उद्योग ,कलाकारों को अवसर , पर्यटन व्यवसाय और स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसरों में अवश्य वृद्धि करेगा।

फिल्म में मुख्य भूमिका में मिर्जापुर फेम (मुन्ना भैया) देवेंदु शर्मा,मुक्ति मोहन,कबीर बेदी,विनय पाठक,हेमंत पांडे,भाग्यश्री,कुशा सहित नामी कलाकारों ने अभिनय किया है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678