EXCLISIVE – रुद्रप्रयाग में तीन मंजिला होटल हुआ जमींदोज, भारी बारिश का सिलसिला जारी

पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जहां बारिश से सड़क मार्ग छतिग्रस्त हो रहे हैं। तो वहीं, भूस्खलन की चपेट में आने से लोगों के मकान होटल लॉज भी छतिग्रस्त हो रहे हैं रुद्रप्रयाग के रामपुर में भूस्खलन के कारण 32 कमरों का ये तीन मंजिला बड़ा होटल  पालक झपकते ही जमींदोज हो गया होटल टूटते समय रामपुर बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया।

आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस प्रकार से होटल छतिग्रस्त हो गया हैं गनीमत यह रही कि समय रहते होटल से सभी को बाहर निकाल दिया गया था जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ केदारघाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़क मार्ग से लेकर होटल लॉज दुकाने रास्ते नदी नाले उफान पर है तो संडक मार्ग कई स्थानों पूर्णतः से छतिग्रसत हो चुके हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version