उत्तराखंड राज्य में पिछले 2 दिनों से हो रही आफत आफत की बारिश ने आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। दरअसल, मौसम विभाग ने प्रदेश के तमाम हिस्सों में अगले 3 दिनों के लिए भारी से बहुत अधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था जिसका असर राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों पर देखने को मिल रहा है वर्तमान हालात यह है कि राजधानी देहरादून शहर से चंद किलोमीटर दूर ना सिर्फ घरों में मलबा घुस गया है बल्कि बादल फटने की वजह से एक बड़ा पुल का हिस्सा भी बह गया है। जी हां, रायपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित सॉन्ग नदी पर बनी एक लंबी पुल का एक बड़ा हिस्सा पानी के तेज बहाव के चलते बह गया।
वहीं, दूसरी ओर मसूरी और रायपुर विधानसभा क्षेत्र से लगा हुआ मालदेवता में बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई है दर्शन मालदेवता क्षेत्र में कल देर रात भारी बारिश के चलते न सिर्फ लोगों के घरों में मलवा घुस गया है बल्कि कई लोगों के दबने की भी आशंका जताई जा रही है यही वजह है कि जहां सॉन्ग नदी के ऊपर बने पुल का जायजा लेने स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ पहुंचे हैं तो वहीं दूसरी ओर मार देता क्षेत्र में भारी नुकसान के चलते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंच गए हैं और आज का उनका पूरा कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।
हालांकि, मालदेवता क्षेत्र में तमाम बैठकों के फंसे होने की भी सूचना प्राप्त हुई है देर रात भारी बारिश के बाद एसडीआरएफ स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर ही मौजूद है दरअसल भारी बारिश के चलते न सिर्फ लोगों के घरों में भारी मलबा घुस गया है बल्कि आवागमन भी पूरी तरह से ठप हो गया है जिसके चलते एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस को राहत बचाव कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दरअसल दूसरी ओर कल दोपहर से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है यही वजह है कि आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।