लालकुआँ के निकटवर्ती क्षेत्र ग्राम बमेठा बंगर के एक घर में लगी भीषण आग, बमुश्किल ग्रामीणों और पुलिस ने आग बुझाई। बात दे कि आज दोपहर लगभग 3:00 बजे लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ के बमेठा बंगर ग्राम सभा के एक घर में भीषण आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि आसपास के घरों से भी लोग निकल कर बाहर आ गए।
वही ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना 112 नम्बर पर दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नही है वही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका है तथा घर में रखी वॉशिंग मशीन, पंखे, कूलर सहित तमाम बिजली के उपकरण जलकर खाक हो गये है।
प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है जिसे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका वही गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नही हुआ है। वही, मकान में रहने वाली महिला ने कहा कि शार्ट सर्किट से अचानक घर मे आग लग जिसके बाद वह कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया बमुश्किल घर के सभी सदस्यों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई है वही उनके घर का हजारो रुपये का सारा सामान जलकर खाक हो गया है ।