वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सभी बच्चों को पास कर दिया जाएगा। यानी इस साल कोई भी बच्चा फेल नहीं होगा। ऐसे में किस बच्चों को कितने अंक दिए जाएंगे इसके लिए उत्तराखंड शासन ने एक समिति का गठन कर दिया है। जिसके आदेश शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी कर दिया गया है।
जारी किए गए आदेश में जिक्र किया गया है कि जो समिति बनाई गई है वह समिति परिषदीय परीक्षा 2021 की इण्टरमीडिएट परीक्षा और हाईस्कूल परीक्षा के परीक्षाफल निर्माण के सम्बन्ध में अन्य राज्यों / सी०बी०एस०ई०/ आई०सी०एस०ई० इत्यादि की व्यवस्थाओं/ मापदण्डों का सम्यक परीक्षण करते हुए अपनी आख्या / संस्तुति उत्तराखण्ड राज्य के परिप्रेक्ष्य में 10 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी।
– महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
– निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड को समिति का सदस्य बनाया गया है।
– निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड को समिति का सदस्य बनाया गया है।
– सचिव, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर, नैनीताल को समिति का सदस्य बनाया गया है।
– अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ / गढ़वाल मण्डल को समिति का सदस्य बनाया गया है।