माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज की संस्था “हंस फाउंडेशन” समय-समय पर प्रदेशवासियों के लिए कुछ ना कुछ सहयोग करते रहे हैं। इसी क्रम में हंस फाउंडेशन की ओर से कोरोना महामारी में वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले जोशीमठ के पत्रकारों को आक्सिमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर, मास्क और सेनेटाइजर बांटे गए। हालांकि इससे पहले भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में हंस फाउंडेशन ने कई बड़े कार्य किए हैं चाहे वह अस्पतालों को एंबुलेंस देना हो या फिर कोई इक्विपमेंट्स।
देशभर में सामाजिक कार्यों के लिए विख्यात हंस फाउंडेशन दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आधरभूत संसाधनो जरूरतमंदों तक पहुंचाने में कार्य कर रहा है। माता मंगल देवी एवं भोले जी महाराज के अथक प्रयासों से उत्तराखंड के दूरस्थ गांवों तक इस वैश्विक महामारी में राहत एवं कोरोना जांच किट का वितरण किया जा रहा है।
यही नहीं, फाउंडेशन पिछले कुछ वर्षों में पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहत्तर कार्य कर रहा है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्र के सतपुली में फाउंडेशन द्वारा बनाया गया हॉस्पिटल पहाड़वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। आज जोशिमठ के पत्रकारों तक कोरोना टेस्ट किट, सेनेटाइजर और पूरे परिवार के लिए मास्क फाउंडेशन द्वारा पहुचाएं जाने पर सभी पत्रकारों ने माता मंगला देवी जी और भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया।