उत्तराखंड राज्य में अगले चार दिनों तक प्रदेश वाशियों को तपती गर्मी में राहत मिलने के आसार है। जी हां, मौसम विज्ञान केंद्र के अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, तो कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली कड़कने के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है। कुल मिलाकर देखे तो 10 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलो में माध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बारिश का पूर्वानुमान जारी किए जाने के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने राज्य में चेतावनी जारी कर दी है जिसके तहत, सभी जिलो के जिलाधिकारियों को सावधानियां बरतने के साथ ही सतर्क रहने के निर्देश दिये गए है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी समेत देहरादून के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान…….
– 7 जुलाई को उत्तराखण्ड राज्य के नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन / आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार होने की संभावना ।
– 8 जुलाई को उत्तराखण्ड राज्य के पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं गर्जन / आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार तथा भारी वर्षा – होने की संभावना। उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर तथा
– 9 जुलाई को पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन / आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार तथा भारी वर्षा होने की संभावना
– 10 जुलाई को उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन / आकाशीय बिजली के साथ तीव्र बौछार तथा भारी वर्षा होने की संभावना