उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है अब तक पूरे प्रदेश में सामान्य से 50 फ़ीसदी बारिश हो चुकी है जबकि आने वाले दिनों में भी और बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र के निचले इलाकों में भारी बारिश से संभावना जताई है मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अगले दो दिनों में उत्तराखंड के चंपावत नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है उन्होंने कहा कि जो लोग निचले इलाकों और लैंडस्लाइड जोन के आसपास रहते हैं उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है यानी मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक प्रदेश में गढ़वाल और कुमाऊं दोनों जगह पर अच्छी बारिश होने के आसार हैं जबकि कुमाऊं के चंपावत नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है