उत्तराखंड राज्य के कई हिस्सों में पिछले 3 दिनों से मूसलाधार वर्षा जारी है। आलम यह है कि प्रदेश के कुछ जगहो पर जहां बादल फटने की घटना सामने आई है तो वहीं कई स्थानों पर भूस्खलन समेत आपदा जैसे हालात बनते दिखाई दिए हैं। तो वही, अभी फिलहाल प्रदेश वासियों को मूसलाधार बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। क्योकि मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 जुलाई के साथ ही 20, 21 और 22 जुलाई को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
ये भी पढ़े:- एक हफ्ते और बढ़ा कोविड कर्फ्यू, अब 9 बजे तक खुलेंगे बाजार, राज्य सरकार ने दी राहत
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जिले के कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। यही नहीं, बिक्रम सिंह ने प्रदेशवासियों से यह अपील की है कि लोगों को आगामी 3 दिनों तक सावधानी बरतने की जरूरत है। लिहाजा बेवजह पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने, नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़े:- एक हफ्ते और बढ़ा कोविड कर्फ्यू, अब 9 बजे तक खुलेंगे बाजार, राज्य सरकार ने दी राहत
आपदा विभाग ने जिलाधिकारियों को जारी की एडवाइजरी……..
– प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये।
– किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाये।
– आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
– NH. PWD, PMGSY, ADB BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।
ये भी पढ़े:- एक हफ्ते और बढ़ा कोविड कर्फ्यू, अब 9 बजे तक खुलेंगे बाजार, राज्य सरकार ने दी राहत
– समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।
– समस्त चौकी / थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।
– समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710334, फैक्स नं० 0135-2710335, टोल फ्री नं० 1070, 9557444486 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।
– उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
ये भी पढ़े:- एक हफ्ते और बढ़ा कोविड कर्फ्यू, अब 9 बजे तक खुलेंगे बाजार, राज्य सरकार ने दी राहत
– उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाये।
– नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये।
– जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे।