उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर चारों धामों से जुड़े तीर्थपुरोहितों लगातार विरोध कर रहे हैं। जिसे देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थान प्रबंधन बोर्ड को लेकर बड़ी घोषणा की है। धामी ने कहा कि चारधाम के पुरोहितों के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर यह निर्णय किया गया है कि सरकार देवास्थानम बोर्ड नियमावली में संशोधन करेगी। इसके लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया जाएगा।
उत्तरकाशी आपदाग्रस्त गांवों के दौरे पर गए सीएम धामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड नियमावली में संशोधन के लिए प्रदेश सरकार एक हाई पावर कमेटी का गठन करेगी, जो चारधाम से जुड़े हितधारकों से सभी पहलुओं पर बात कर विधिक नियामवली की रिपोर्ट तैयार करेगी और उसके आधार पर बोर्ड में संशोधन किया जाएगा। आपको बता दे कि 2020 के गजट नोटिफिकेशन के बाद तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार में देवस्थानम बोर्ड अस्तित्व में आया था। जिसके बात से ही चारों धामो के तीर्थ पुरोहित इसका विरोध कर रहे हैं और बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं।