उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी का असर प्रदेश के तमाम हिस्सों में देखा जा रहा है। दरअसल, मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक के लिए प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसका असर राजधानी देहरादून में देखने को मिला। देहरादून में कल से हो रही भारी बारिश के चलते राजपुर क्षेत्र के काठबांग्ला में एक आवास ढह गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य में जुट गई लेकिन मलबे में दबने की वजह से एक कुछ दिन के बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई। हालांकि, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर तीनों शवों को बरामद कर लिया है।
मकान ढहने की सूचना के बाद मौके पर देहरादून जिलाधिकारी सोनिका और कृषि मंत्री गणेश जोशी पहुंचे। जिनके निर्देशन में राहत बचाव का कार्य तेजी से किया गया। हालांकि, मलबे में दबे किसी को भी बचाया नहीं जा सका। मिली जानकारी के अनुसार काठबंगला में पहले भी कई बार मकान ढहने की सूचनाएं आ चुकी है जिससे कई लोगों की मौत हो गई है। लिहाजा कल देर रात जो मकान था है वह कच्चा मकान था और घर के पीछे लगा उसका टूट जाने की वजह से पूरा मकान ढह गया।