जिला उधमसिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महोल्ला नत्था सिंह में पति ने पत्नी और सास की हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर मोके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर जांच शुरू कर दी है। घटना का करण अवैध संबंध बताये जा रहे। आज जसपुर उस समय सनसनी फेल गई ज़ब एक ही परिवार के दो लोगो की हत्या की खबर, नगर मे आग की तरह फेल गई। जिसके चलते घटना स्थल के करीब भारी भीड़ जमा हो गई। घटना नगर के महोल्ला नत्था सिंह की है।
जहाँ सोनू नमक युवक ने अपनी पत्नी निशू ओर अपनी सास जयंती की धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या कर दी। वही मृतक की बहन ने बताया कि सोनू का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले एक लडक़ी को घर मे पकड़ा गया था जिसके बाद पति पत्नी के बीच विवाद रहता था। कल रात सोनू जबरदस्ती अपनी सास और लड़की को लेकर आया और आज इस घटना को अंजाम दिया।
वहीं, एसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के पीछे दूसरी महिला से अवैध संबंध बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। आरोपी फरार बताया जा रहा है।