पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में एक बारात की बस के भीषण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है की बस में चालीस से पचास बाराती सवार थे। हादसा सिमड़ी गांव के पास हुआ। इस क्षेत्र के ग्राम प्रधान बृजेश के अनुसार अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सचिवालय के आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे जहा से राहत बचाव में अभियान का जायजा लिया।
बीरोंखाल के जेष्ठ प्रमुख कुलदीप नेगी ने बताया कि यह जगह बेहद दुर्गम है और घटना स्थल पर पूर्वी नयार नदी में आसानी से बचाव व राहत पहुंचाने में बड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मौके के लिए एसडीआरएफ और तीन एम्बुलेंस रवाना कर दी गई हैं। अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव में मुश्किलें आ सकती हैं। इस हादसे की खबर से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। आसपास के गांवों से लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े हैं। आधिकारिक तौर पर अभी बस में सवार लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं हो पाई है। रिखणीखाल थाना क्षेत्र से भी पुलिस बल मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।
पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम पौङी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारीयों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारीयों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।