उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है क्योंकि बीते सोमवार को प्रदेश भर में 2071 नए संक्रमित मामले सामने आए थे। तो वहीं, बीते मंगलवार को प्रदेश भर में 2756 नए कोरोना मरीज मिले थे। जिसके बाद बुधवार को नए संक्रमण के मामले में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। बुधवार को प्रदेश भर में 2991 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 4854 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। साथ ही 53 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 6113 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 43520 एक्टिव केस हो चुके हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा उधमसिंह नगर में 815 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 149, बागेश्वर जिले में 68, चमोली जिले में 175, चंपावत जिले में 28, हरिद्वार जिले में 283 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देहरादून में 414, नैनीताल में 370, पौड़ी जिले में 194, पिथौरागढ़ जिले में 122, रुद्रप्रयाग जिले में 98, टिहरी जिले में 196 और उत्तरकाशी जिले में 79 केस आये है।