मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होते ही पेयजल की समस्या शुरू हो गई है। मसूरी के 12 केची मार्ग पर स्थित सपेरा बस्ती में पिछले एक महीने से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मसूरी के सपेरा बस्ती में पेयजल आपूर्ति न होने को लेकर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और मजदूर संघ के महामंत्री देवी गोदियाल के नेतृत्व में सपेरा बस्ती की महिलाओं और लोगों ने गढ़वाल जल संस्थान में पहुंचकर कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर जल्द पेयजल आपूर्ति की मांग की है।
उन्होंने कहा कि जब तक उनके नलों में जल नहीं आ जाता, तब तक वह कार्यालय में धरना देते रहेंगे। बता दें कि सपेरा बस्ती में रहने वाले करीब 85 परिवारों के पास पेयजल के कनेक्शन नहीं है ऐसे में सरकारी नल पर ही यह लोग निर्भर हैं लेकिन पिछले एक महीने से सरकारी नल में पानी नहीं आ रहा है। जिससे यह लोग आसपास के प्राकृतिक स्रोत और नालों से पानी भरने को मजबूर है। सपेरा बस्ती में रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह लगातार गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति ना होने को शिकायत कर रहे हैं।
बावजूद इसके कोई सुनने को तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर नल हर घर जल देने की बात कर रहे हैं। लेकिन मसूरी में उनको पानी नहीं मिल रहा है जिससे वह काफी परेशान हैं उनके परिवार और बच्चों को बूंद बूंद पानी के लिये तरस रहे है। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और मजदूर संघ के महामंत्री देवी गोदियाल ने कहा कि गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मसूरी सपेरा बस्ती के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। वही बड़े होटलों में और औसद से ज्यादा पानी दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मसूरी में गरीब लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के बड़े-बड़े नेता हर घर नल योजना को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वहीं मसूरी में 144 करोड़ रुपए की मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत पेयजल लाइनें मसूरी लाई जा रही है परंतु गरीब वर्ग के लोगो को अभी से ही पेयजल की बूंद बूंद के लिए परेशान हो रहा है उन्होंने कहा कि अगर जल्द सपेरा बस्ती के लोगों को पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो उसको लेकर जल्द उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भी इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर गरीब लोगों को पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है।