आईटीबीपी के प्रथम वाहिनी में 11 साल अपनी सेवा देने के बाद डॉग चोको रिटायर हो गई है। जिसके लिए आइटीबीपी जोशीमठ में सेवानिवृति समारोह का आयोजन किया गया। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है जब एक डॉग के रिटायरमेंट पर इतने बड़े समारोह का आयोजन किया गया हो। डॉग चोको, रिटायरमेंट के बाद होम एनटीसीडीए आईटीबीपी भानु, पंचकुला में रहेगी। यही नहीं, चोको को 70 फीसदी पेंशन, 24×7 देखभाल के साथ ही आजीवन पशु चिकित्सा कवर दिया गया है।
समारोह के कार्यक्रम के दौरान आइटीबीपी के अधिकारियों ने बताया कि डॉग चोको पिछले 11 साल से आइटीबीपी में लगातार सेवाएं दी हैं। डॉग “चोको का जन्म 2009 को शाहबाद, हरियाणा में हुआ था। चोको लैबराडोर प्रजाति का चॉकलेट कलर का फीमेल डॉग है। जिसका ट्रेड एक्सप्लोसिव डिटेक्शन है। अपने कार्यकाल में “चोको” ने आईटीबीपी स्थापना दिवस परेड, नई दिल्ली बसन्त मेला, देहरादून, एवं अन्य कार्यक्रमों में उच्च दर्जे का प्रर्दशन किया था।
साल 2013 से 2017 तक “चोको” द्वारा एन्टी नक्सल ऑपरेशन क्षेत्र में छुरिया, डोंगरगढ, बोर तालाब एवं बाघ नदी जैसी दुर्लभ चौकियों पर अपनी अमूल्य सेवाए दी। जिसमें आर०ओ०पी, एम०सी०पी० तथा पेट्रोलिंग ड्यूटियों के दौरान सराहनीय कार्य किया गया। साथ ही कई आई०डीडी के बारे में भी सुराग दिया, जिसकी बदौलत अनगिनत जानों की रक्षा हो सकी। सेवानिवृति समारोह में कुनाल तिवारी, उप-सेनानी / जी०डी० द्वारा “चोको” की बल में की गई सेवाओं की सराहना की साथ ही वाहिनी में उपस्थित सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों ने डॉग “चोको” का स्वागत कर शेष जीवन के लिए शुभकामनाए अर्पित की।