शिक्षा का हब कहे जाने वाले देहरादून में हर तरह की कोचिंग सुविधा उपलब्ध है। इसी क्रम में JEE एवं NEET कोचिंग को लेकर ALIGN CAREER INSTITUTE PVT LTD ने देहरादून में अपना एक संस्थान खोल दिया है। जहा छात्रो को उच्च स्तरीय सुविधा का लाभ मिलेगा। सोमवार को इस कोचिंग संस्थान का धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली ने शुभारभ किया।
यह संस्थान संजीव मोहन झा के नाम से सरकार से भी मान्यता प्राप्त है। संस्थान के निदेशक संजीव मोहन झा देहरादून में IOTA CAREER ACADEMY LLP नाम के कोचिंग संस्थान के निदेशक रह चुके हैं। संजीव मोहन झा रसायन विज्ञान के एक कुशल शिक्षक हैं, जिन्होंने अपने अनुभव के माध्यम से देहरादून में 100 से अधिक डॉक्टर व इंजीनियर दिये हैं। झा द्वारा नेशनल ब्रांड्स में 14 वर्षों तक अपना योगदान दिया तथा अनेक टॉप रैंकर्स दिये।
विगत सात वर्षों में संजीव मोहन झा को अत्यधिक प्यार व सम्मान प्राप्त हुआ है। ऐसे में इनके द्वारा स्वतंत्र संस्थान का निर्माण कर देहरादून के बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुँचाने का संकल्प लिया है। विधायक ने बच्चों को संबोधित कर उन्हें जीवन में जुनून एवं संकल्प के साथ कार्य करने की सलाह दी जिससे लक्ष्य निश्चित रूप से प्राप्त हो सके। यह संस्थान आराघर हनुमान मंदिर के पीछे Elegant Tower में स्थित है।