जियो ने तार काटने की शिकायत दर्ज कराई, इंटरनेट बाधित होने से आम जनता परेशान।

रिलायंस जियो ने शिकायत दर्ज की है कि उसके ऑप्टिकल फ़ाइबर केबल को एक स्थानीय केबल कंपनी से जुड़े लोगों ने काटा है। जियो ने शिकायत दर्ज कर पुलिस से अनुरोध किया है कि उसके केबल को ग़ैरक़ानूनी तरीके से काटने वालों पर कार्रवाई की जाए। जियो ने कहा कि यूपीसीएल से ज़रूरी अनुमति लेने के बाद उसने ‘पोल टू पोल’ ऑप्टिकल फ़ाइबर केबल लगाया  था। हाल के दिनों में कुछ जगहों से केबल हटाने की मुहिम जारी है जिसमें ऐसी कंपनियों की तारें काटी जा रहीं हैं जिन्होंने तारें अनधिकृत रूप से लगाईं थीं।

लेकिन इस मुहिम का फ़ायदा उठाकर एक केबल कंपनी बीएसएन केबल ऑपरेटर (ग्रोवर) के लोग ग़ैरक़ानूनी तरीके से जियो के तार काट रहे हैं। जियो का आरोप है कि 4 दिसंबर को देहरादून के किशन नगर चौराहे पर उसकी तार काट दी गई थी जिसके कारण जियो को 70 लाख रुपए का नुक्सान हुआ। स्थानीय लोगों ने देहरादून में वीडियो खींची हैं जिनमें साफ़ नज़र आ रहा है कि जियो की तारें कौन काट रहा था। जियो के तार कटने के कारण कई लोगों का इंटरनेट बाधित हुआ जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678