उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि बीते 24 घंटे के भीतर 53 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने स्वास्थ्य महकमे की चिंताएं और बढ़ा दी है। तो वही, पुलिसकर्मियों में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दरअसल, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर सभी पुलिसकर्मियों के कोरोना टेस्ट कराने की बात कही थी।
जिसके बाद से ही प्रदेशभर के सभी पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। अभी तक 23,862 पुलिस कर्मचारियों के सापेक्ष 13,062 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। जिसमे से 50 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना संक्रमित पाए गए है। सबसे अधिक आईआरबी-1 में 25 पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त 10 पुलिसकर्मी हरिद्वार में कोरोना संक्रमित पाए गए है। हालांकि, अभी भी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई जा रही है।