उत्तराखंड में इन दिनों मुख्यमंत्री के पीआरओ का एक पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र में एसपी बागेश्वर से 3 गाड़ियों के चालान माफ किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट द्वारा भेजे गए पत्र में जिक्र किया गया है कि “मुख्यमंत्री के मौखिक निर्देशानुसार मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि दिनांक 29.11.2021 को बागेश्वर यातायात पुलिस, बागेश्वर द्वारा किये गये वाहन संख्या यू०के० 02 सी.ए. 0238, यू०के० 02 सी.ए. 1238 और यू०के० 04 सी.ए. 5907 के चालान को निरस्त करने का कष्ट करें”।
हालांकि, यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसको विपक्षी दल ने सदन के भीतर मुद्दा बना दिया है। दरसअल, इस मामले को आज सदन में विपक्ष ने उठाया और प्रदेश की कानून व्यवस्था के मामले पर खूब हंगामा किया। विपक्षी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री कार्यालय से इस तरह चालान छुड़ाने के लिए पत्र एसपी को लिखे जाएंगे, तो प्रदेश की कानून व्यवस्था पुलिस कैसे सुधरेगी ये सवाल है।