लोकसभा चुनाव 2024 – मतगणना की प्रक्रिया तेज, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से किए गए हैं खास इंतजाम।

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सुबह 8:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होनी है। जिसके चलते काउंटिंग सेंटर पर मतगणना अधिकारियों के आने का सिलसिला तेज हो गया है। पांचो लोकसभा के जिला मुख्यालयो पर सुबह 8:00 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी साथ ही 8:30 बजे से ईवीएम से मतों की गणना शुरू होगी। इसके साथ ही अन्य जिलों में सुबह 8 बजे से ही ईवीएम से मतों की गणना शुरू हो जायेगी। मतगणना को लेकर काउंटिंग सेंटर के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर पहले ही सभी राजनीतिक दलों को इस बाबत निर्देश जारी की जा चुके हैं की काउंटिंग सेंटर के 100 मीटर की परिधि में कोई भी विजय जुलूस नहीं निकल जाएगा इसके अलावा जितने भी काउंटिंग अधिकारी हैं उन सभी अधिकारियों को काउंटिंग सेंटर के भीतर मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति नहीं है। जिसके चलते काउंटिंग सेंटर में जाने वाले सभी अधिकारियों की बृहद स्तर पर जांच की जा रही है। काउंटिंग सेंटर से 100 मीटर के भीतर वाहनों की अनुमति नहीं है। राजनीतिक पार्टियों की ओर से जिस भी कार्यकर्ता को चुनाव संबंधित व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है वो तभी अंदर आ सकेंगे जब उनके पास ऑथराइज्ड पास होगा।

टिहरी लोक सभा सीट की रिटर्निग ऑफिसर सोनिका और देहरादून एसएसपी के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गए चार ऑब्जर्वर भी काउंटिंग सेंटर में पहुंच गए हैं। चारों ऑब्जर्वर काउंटिंग सेंटर के भीतर मतगणना को लेकर की गई तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं और ऑब्जर्वर की मौजूदगी में ही स्ट्रांग रूम खोला जाएगा इसके बाद ईवीएम बाहर निकाल कर ईवीएम के मतों की गणना शुरू कर दी जाएगी।

वही देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार काउंटिंग सेंटर के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। ऐसे में कोई भी मतगणना कर्मी और एजेंट काउंटिंग सेंटर के भीतर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेगा। इसके लिए सभी की चेकिंग करने के बाद ही उन्हें कंटिंग सेंटर के अंदर भेजा जा रहा है। चुनाव जीतने के बाद अगर कोई प्रत्याशी जुलूस निकालना चाहता है तो उसे उसके लिए पहले परमिशन लेना होगा।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678