कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावेडकर को पत्र लिखकर ऑक्सीजन गैस फिलिंग क्षमता को बढ़ाने का अनुरोध किया है। महाराज ने पत्र के माध्यम से जिक्र किया है कि उत्तराखण्ड के हरिद्वार में बीएचईएल, अभी फिलहाल 3 हज़ार ऑक्सीजन सलेन्डर प्रतिदिन फिलिंग किये जा रहे है। जो कि उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में भी सप्लाई किये जा रहे हैं। जिस कारण उत्तराखण्ड में ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
ऐसी परिस्थिति में जनहित में बीएचईएल में उत्पादित होने वाले ऑक्सीजन सलेन्डरों की फिलिंग क्षमता को 10 हज़ार तक बढ़ाया जाए ताकि उत्तराखंड राज्य में भी ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति की जा सके। यही नहीं, महाराज ने पत्र के माध्यम से यह भी कहा कि अगर बीएचईएल में उत्पादित होने वाले ऑक्सीजन सलेन्डरों की फिलिंग क्षमता को बढ़ाया नहीं जा सकता है तो ऐसे में नया ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाए जिससे उत्तराखंड वासियों को ऑक्सीजन की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में होती रहेगी।