श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओर से नेत्रदान जनजागरुकता अभियान चलाया गया। 38वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े (25 अगस्त से 8 सितम्बर 2023) के अन्तर्गत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल नेत्र रोग विभाग की ओर से नेत्रदान हेतु कई जनजागरूकता कार्यक्रम आयेाजित किए गए। मंगलवार को एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के छात्र-छात्राओं ने आंखों के वरदान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नेत्रदान की मार्मिक अपील की।
नुक्कड़ नाटक को मरीजों, तीमारदारों, डाॅक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व आम जनता ने बहुत चाव के साथ देखा। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ तरन्नुम शकील ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। नेत्रदान पखवाड़े के अन्तर्गत अलग अलग संदेशप्रद कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य आमजन के बीच नेत्रदान के संदेश को अधिक से अधिक पहुंचाना है।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का नेत्रदान केन्द्र वर्ष 2012 से संचालित है। पुतली रोग से पीड़ित मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की कृपा से बहुत जल्द यहां नेत्रदान बैंक की भी स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेत्र विभाग की डाॅ. दिविजा अरोड़ा की अहम भूमिका रही।