उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश का सिलसिला जारी है आलम यह है कि मैदानी जिलों समेत पर्वतीय जिलों में भारी बारिश देखा जा रहा है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते न सिर्फ नदियां उफान पर हैं बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों पर भूस्खलन का सिलसिला भी जारी है जिसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र में अगले कुछ दिनों के लिए प्रदेश भर में एक साथ एलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।
विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार अगले 2 दिन प्रदेश भर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जिसके तहत कल यानी 9 जुलाई के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने पौड़ी और नैनीताल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही 9 जुलाई के लिए प्रदेश के अन्य पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही इस बाबत जोड़ दिया है कि इस दौरान प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों पर भूस्खलन के साथ ही बाढ़ जैसी समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना है।